रुद्रपुर, फरवरी 16 -- गूलरभोज, संवाददाता। नेशनल पैरा सिटिंग वॉलीबाल चैंपियनशिप से पूर्व अभ्यास सत्र में शामिल होने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी गूलरभोज के कुल्हा स्थित इंडोर स्टेडियम पहुंचे हैं। 25 दिन के अभ्यास के बाद राज्य टीम में चयनित खिलाड़ी तमिलनाडु में 20 मार्च को आयोजित होने वाली चैंपियनशिप में भाग लेंगे। रविवार से अभ्यास सत्र कुल्हा स्थित इंडोर स्टेडियम में शुरू हो गया है। राज्य टीम के कप्तान दीपक शर्मा एवं नेशनल खिलाड़ी मंजीत सिंह की अगुवाई में खिलाड़ी अगले 25 दिन इवेंट का कड़ा अभ्यास करेंगे। इसमें नैनीताल, पिथौरागढ़,,पौढ़ी गढ़वाल, ऊधमसिंह नगर व हरिद्वार से करीब 22 खिलाड़ी भाग लेंगे। खिलाड़ियों को महिला और पुरुष के दो अलग-अलग वर्गों में अभ्यास कराया जाएगा। कप्तान शर्मा ने बताया कि अभ्यास सत्र के बाद पैरा सिटिंग वॉलीब...