फरीदाबाद, जून 26 -- फरीदाबाद। सेक्टर-12 स्थित राज्य खेल परिसर और सेक्टर-31 स्थित इंडाेर स्टेडियम में अभ्यास करने वालों के खिलाड़ियों की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी। रिकॉर्डिंग के जरिये खिलाड़ी के खेल को और अधिक निखारने का प्रयास किया जाएगा।इसे लेकर खेल निदेशालय की ओर से टेंडर जारी किए गए हैं। राज्य खेल परिसर एवं इंडोर स्टेडियम सेक्टर-31 में सुबह और शाम प्रतिदिन एक हजार से अधिक खिलाड़ी अभ्यास के लिए आते हैं। इन खिलाड़ियों की प्रतिभा को तराशने के लिए खेल विभाग के प्रशिक्षक अब उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग का सहारा लेंगे। खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के दौरान की पूरी रिकॉर्डिंग होगी। उन रिकॉर्डिंग को देखकर पहले खिलाड़ियों की कमियों को चिन्हित की जाएगी। इसके बाद उन्हें दूर करने की दिशा में काम किया जाएगा। बता दें कि आज खेल में ताकत से ज्यादा तकनीक का प्रयोग क...