कोडरमा, दिसम्बर 28 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता जिला प्रशासन कोडरमा की महत्वाकांक्षी पहल "शिक्षा सुरक्षा कवच" के तहत पॉलीटेक्निक कॉलेज, बागीटांड़ परिसर में निर्मित छात्रावास में रह रहे कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक प्रगति को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों का सतत मूल्यांकन कर उन्हें बोर्ड परीक्षाओं के लिए बेहतर रूप से तैयार करना है। इसी क्रम में इस सप्ताह आयोजित साप्ताहिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को गिफ्ट एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में उपायुक्त ऋतुराज एवं उप विकास आयुक्त रवि जैन ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक...