शामली, सितम्बर 7 -- शनिवार को जिलभर के 21 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित पीईटी की परीक्षा देकर लौटे अभ्यार्थियों ने सुरक्षा व्यावस्था की सराहना की है। अभ्यार्थियों ने बताया कि परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने उचित व्यावस्था की थी। बाहर से आने वाले अभ्यार्थियों के वाहन के लिए निशुल्क पार्किंग रही। साथ ही उम्मीद जताई कि परीक्षा के परिणाम साकारात्म होगे। परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त थी। हमें दो घंटे पहले ही बुला लिया गया और पूरी जांच के बाद ही प्रवेश मिला। इससे नकल या गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रही। बिजनौर से देर रात में ही आ गया था। साकिब, अभ्यार्थी। थर्मल स्कैनिंग और तलाशी की वजह से थोड़ी देर लगी, लेकिन अच्छा लगा कि प्रशासन ने परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए इतने कड़े कदम उठाए। उम्मीद है कि परीक्षा के परिणाम भी सकारात्मक होगे। अ...