चक्रधरपुर, अक्टूबर 4 -- मनोहरपुर।सारंडा वाइल्डलाइफ अभ्यारण को लेकर सारांडा की जनता को गुमराह किया जा रहा है। इसमें राजनीति कर खनन कंपनियों को सुनियोजित लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त बातें भारत आदिवासी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशील बारला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है। उन्होंने कहा की झारखण्ड सरकार सारण्डा वाइल्डलाइफ अभ्यारण को लेकर भ्रम फैलाकर ग्रामीणों को सर्वोच्च न्यायालय के खिलाफ खड़ा कर दिया है। राज्य सरकार अपने दायित्वों का निर्वहन ना कर ग्रामीणों को आगे कर राजनीति कर रही है।सरण्डा वन्यजीव अभयारण्य को लेकर पांच मंत्रियों का समूह सारण्डा के लोगों का समाजिक प्रभाव विश्लेषण को लेकर बैठक कर रहा है लेकिन विडम्बना यह है कि उक्त कमिटी में कोई भी पार्यावरणविद्ध, वनस्पति शास्त्री, भूगर्भ जल शास्त्री, पक्षी विज्ञान और मानव विज्ञा...