नई दिल्ली, जून 5 -- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए अयोग्य अभ्यर्थियों को चेतावनी जारी की है। आयोग ने हाल ही में जिन विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे थे, उनमें यह सामने आया है कि कई अभ्यर्थियों ने बिना आवश्यक योग्यता के आवेदन पत्र भर दिए हैं। इस पर गंभीरता दिखाते हुए आयोग ने सात भर्तियों में आवेदन वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि तीन भर्तियों में आज (5 जून) आवेदन वापस लेने की अंतिम तारीख है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि बिना योग्यता आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ भविष्य में कठोर कदम उठाए जाएंगे। आयोग का कहना है कि इस तरह के आवेदन से न केवल आयोग के श्रम और समय का अपव्यय होता है, बल्कि संसाधनों पर भी अनावश्यक बोझ पड़ता है। आयोग की सख्ती: भविष्य की परीक्षाओं से डिबार और कानूनी कार्रवाई राजस्थान लोक सेव...