लखनऊ, मई 8 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया, उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। नव चयनित शिक्षकों ने कहा कि पारदर्शी ढंग से उन्हें नौकरी मिली है। अब वह पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। बलिया के शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि मेरा चयन प्रवक्ता के पद पर हुआ है। निष्पक्षता के साथ मेरी आकांक्षा पूरी हुई है। अपने भाव को शब्द देना मुश्किल है। सरकार का मैं बहुत आभारी हूं। बलिया के ही आशीष कुमार सिंह ने कहा कि मेरा चयन सहायक अध्यापक सामाजिक विज्ञान के पद पर हुआ है। बिना किसी सिफारिश के मेरिट के आधार पर अच्छे ढंग से चयन किया गया है। अलीगढ़ की प्रीति शर्मा ने कहा कि नियुक्ति पत्र मिलने पर मुझे बहुत खुशी हुई। सरकार युवाओं के सपनों को पूरा करने में जुटी हुई है। मऊ की रहने वाली ...