हरिद्वार, सितम्बर 27 -- यूकेएसएसएससी पेपर में नकल मामले में अभ्यर्थियों ने दोबारा परीक्षा कराने की मांग उठाई है। शनिवार को रोशनाबाद में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में करीब 32 लोग शामिल हुए, जिनमें आठ अभ्यर्थी भी मौजूद रहे। अभ्यर्थियों अमन बिष्ट और भानु प्रताप ने कहा कि आयोग को दोबारा परीक्षा कराने में क्या दिक्कत है। उनका कहना था कि शासन चाहे तो इस पर वोटिंग कराकर फैसला ले सकता है। उन्होंने तर्क दिया कि जो अभ्यर्थी बिना नकल के पास हुए हैं, वे दोबारा परीक्षा में भी पास हो जाएंगे। पेपर में नकल मामले में गठित एसआईटी ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। शनिवार सुबह एसआईटी की टीम मुख्य आरोपी मोहम्मद खालिद मलिक के सुल्तानपुर स्थित घर पहुंची

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...