प्रयागराज, जून 2 -- प्रयागराज। नई शिक्षक भर्ती के लिए शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों में से एक श्वेता मिश्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कहती नजर आ रही है कि सात साल से भर्ती का इंतजार कर रही हैं। उनका कहना है-मैं शादीशुदा हूं। हर बार मुझे अपनी प्रेग्नेंसी टालनी पड़ती है। जब देखिए तब खबर आ जाती है कि भर्ती आने वाली है। मेरी बहुत क्रिटिकल कंडीशन है, घर में मुझे ताने मिलते हैं, सास-श्वसुर भी मुझे बोलते रहते हैं कि पढ़-लिखकर पता नहीं क्या कर रही है। मेरी मजबूरियों को कोई समझे। मेरी कुछ दोस्त हैं जो 29-30 साल की हो गई और उनकी शादी नहीं हुई है। इसलिए इंतजार में बैठी हुई हैं कि वैकेंसी आ जाएगी। हमारी एक ही मांग है कि आप वैकेंसी तो निकालिए, हमारे अंदर योग्यता होगी तो हम नौकरी ले लेंगे। हम लोग ...