जहानाबाद, अक्टूबर 11 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने से संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में नाम निर्देशन से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाची पदाधिकारी 214-अरवल एवं निर्वाची पदाधिकारी 215-कुर्था को नामांकन से संबंधित यथा लेखन सामग्री एवं अन्य सामग्रियों की सूची तैयार कर निर्वाचन शाखा को आपूर्ति हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत अद्यतन फोटोयुक्त मतदाता सूची की दो प्रति उप निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त करेंगे ताकि नाम निर्देशन दाखिल करने वाले अभ्यर्थी का नाम मतदाता सूची से मिलान किया जा सके। साथ ही अभ्यर्थी द्वारा समर्पि...