देवरिया, सितम्बर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की हर गतिविधि पर सीसी कैमरे से निगरानी रखी गई और एसटीएफ समेत स्थानीय जांच एजेंसियों की नजर रही। ऐसे में अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र से कैसे बाहर निकल गया? यह सिस्टम पर सवाल खड़ा कर रहा है। न तो कंट्रोल रूम को इसकी भनक लगी और न ही गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों की? आखिर अभ्यर्थी को क्यों नहीं रोका गया? इस सवाल का जवाब अब देने में जिम्मेदार अधिकारी भी कतराने लगे हैं। इस बार प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए हर केंद्र पर मजिस्ट्रेट तैनात रहे। साथ ही केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती रही। सभी को यह निर्देश था कि परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी तभी केंद्र से बाहर निकलेंगे, जब उनका ओएमआर सीट जमा हो जाएगा और कक्ष निरीक्षक के मिलान के बाद निर्धारित समय के बाद ही उन्हें निकलन...