भभुआ, जून 16 -- आशा बहाली में बड़बड़ी की शिकायत को बीसीएम ने एकसिरे से किया खारिज रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड में की गई 17 आशा कार्यकर्ताओं की बहाली के बाद तीन अभ्यर्थियों व ग्रामीणों ने डीएम एवं सीएस को आवेदन देकर गड़बड़ी की शिकायत की है। आवेदिका पार्वती कुमारी का कहना है कि बेलांव पंचायत के वार्ड 12 में 11 अप्रैल को हुई आमसभा में उसकी योग्यता अन्य से ऊंची है। वह दिव्यांग है। उसके पास एएनएम प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र है। उससे बीसीएम ने कहा कि योग्यता के आधार पर आपका चयन किया जाता है। लेकिन, बाद में गड़बड़ कर दिया गया। उसने चयन पत्र की मांग की है। इस संबंध में बीसीएम राकेश कुमार ने बताया कि आवेदिका दिव्यांग है। मेधा सूची में पार्वती का 13 अंक कम है। बड़कागांव पंचायत के वार्ड एक के लल्लू पासवान, पूनम देवी, प्रदीप पांडेय, शिवमूरत यादव सहित 8 लोगों ...