प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस-2025 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थियों ने आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया है। प्रतियोगी छात्रों ने मंगलवार को अधिकारियों को रिमाइंडर ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आयोग ने घोषित मानकों का पालन नहीं किया है और पदों के सापेक्ष 15 गुना अभ्यर्थियों के चयन की व्यवस्था को नजरअंदाज किया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि 920 पदों पर भर्ती के लिए 13,800 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया जाना चाहिए था, जबकि आयोग ने केवल 11,772 उम्मीदवारों को ही सफल घोषित किया है, जो कि मात्र 12.796 गुना है। छात्रों ने इसे पारदर्शिता से समझौता बताते हुए कड़ी नाराजगी जताई है। छात्रों ने यह भी कहा कि फाइनल उत्तरकुंजी और श्रेणीवार कट-ऑफ जारी न करना पूर्णतः अनुचित है, क्योंकि यही दो ...