बक्सर, जून 3 -- बक्सर। नियोजन-सह-मार्गदर्शन कार्यक्रम अन्तर्गत योग्य अभ्यर्थियों को सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में सहायता पहुंचाने के लिए संबंधित परीक्षा का स्टडी किट उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिए कुछ शर्ते रखी गई है। आवेदकों को विहित प्रपत्र में सभी कागजातों की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ जिला नियोजनालय में आगामी 16 जून तक आवेदन देना होगा। इसके बाद आवेदन की जांच व लाभुकों का चयन त्रिसदस्यीय समिति द्वारा की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...