दरभंगा, अक्टूबर 11 -- दरभंगा। दो वर्षीय बीएड में राज्य स्तर पर रिक्त बची सीटों पर नामांकन के लिए अंतिम प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रिक्त सीटों की सूची नोडल विश्वविद्यालय लनामिवि की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को एक बार फिर कॉलेज का चयन ऑनलाइन करना होगा। इस चयन प्रक्रिया में सीईटी-बीएड में सफल वैसे अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे जो पूर्व में नामांकन के लिए पंजीयन करा चुके हैं और अब तक नामांकन से वंचित रहे हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को आधिकारिक पोर्टल पर केवल एक कॉलेज का चयन करना होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों के पास 12 अक्टूबर तक का समय ही शेष है। 13 एवं 14 अक्टूबर को कॉलेज आवंटन सूची जारी कर दी जाएगी और अभ्यर्थी आवंटित कॉलेज में अपने प्रमाण पत्रों की जांच करा कर नामांकन ले सकेंगे। स्टेट नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने ...