अमरोहा, अगस्त 18 -- रेलवे भर्ती बोर्ड की 17 अगस्त से नौ नवंबर तक आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की सहूलियत को रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलवाई हैं। स्टेशन अधीक्षक रामप्रसाद मीणा ने बताया कि स्थानीय अभ्यर्थी देहरादून, मुरादाबाद, अलीगढ़ में आयोजित की जाने वाली रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए देहरादून जंक्शन से चलकर लक्सर, बिजनौर, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद और चंदोसी के रास्ते जाने वाली स्पेशल ट्रेन में सवार हो सकते हैं। ट्रेन का मंडी धनौरा रेलवे स्टेशन पर रात में 9:30 बजे और वापसी में दोपहर 1:45 बजे ठहराव होगा। गजरौला जंक्शन पर रात को 10:50 बजे और वापसी में दोपहर 2:40 बजे स्टापेज रहेगा। वहीं अमरोहा रेलवे स्टेशन पर रात में 7:55 और वापसी में दोपहर 3:10 बजे ठहराव होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...