देवरिया, अप्रैल 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2024 के लिए चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में बुधवार को भी हुआ। जिसका एसपी विक्रान्त वीर ने निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। यूपीपी अभ्यर्थी भर्ती 2024 के लिए हाल ही में अन्य प्रक्रियाएं पूरी हुई है। जिसमें जिले के 978 अभ्यर्थियों का भर्ती में चयन हुआ है। जिसमें 138 महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। भर्ती के लिए पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में मंगलवार से मेडिकल परीक्षण शुरू हुआ है। जिसमें बुधवार को भी अभ्यर्थियों मेडिकल परीक्षण किया गया। बुधवार को एसपी विक्रान्त वीर ने प्रेक्षागृह में चल रहे मेडिकल परीक्षण का निरीक्षण किया और सम्बन्धितों को आवश्यक निर्देश भी दिए। मेडिकल परीक्षण के दौरान एएसपी दक्षिणी सुनील कुमार सिंह, सीओ भाटपार रानी शिवप्...