लखनऊ, सितम्बर 7 -- फोटो- -दूसरे दिन पीईटी के परीक्षार्थियों की संख्या कम रही -आजमगढ़, बनारस, मुरादाबाद व गोरखपुर के लिए चलीं स्पेशल लखनऊ। प्रमुख संवाददाता पीईटी देने के बाद प्रयागराज लौटने वाले परीक्षार्थियों की भीड़ अनुमान से ज्यादा निकली। इस पर रेलवे ने रात को प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन चला दी। इससे पहले पूर्व निर्धारित परीक्षा स्पेशल ट्रेनों से परीक्षार्थी रवाना किए गए। बावजूद इसके रूटीन ट्रेनों की स्लीपर बोगियों में भी उनकी भारी भीड़ रही। प्लेटफार्म चार से चली प्रयागराज स्पेशल लौटने वाले प्रयागराज के परीक्षार्थियों की संख्या रविवार की देर शाम को जब चारबाग स्टेशन पर बढ़ने लगी तो उस दौरान रूटीन ट्रेन भी स्टेशन पर मौजूद नहीं थी। शात सात बजे तक प्रयागराज के परीक्षार्थियों की संख्या काफी बढ़ गई तब स्टेशन प्रशासन ने वरिष्ठ अधिकारियों को ...