गोरखपुर, जून 27 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को भटहट के पिपरी स्थित राज्य के पहले आयुष विश्वविद्यालय और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन की तैयारियां परखीं। हवाई सर्वेक्षण के साथ ही स्थलीय निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य हो। इसमें कोई चूक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही सुविधा और स्वच्छता की उत्कृष्ट व्यवस्था कर मिसाल पेश करें। आयोजन ऐसा हो, जो महामहिम राष्ट्रपति की स्मृतियों में रच-बस जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि यह पूरे प्रदेश का आयुष विश्वविद्यालय है, इसलिए इसके नाम के साथ उत्तर प्रदेश जरूर लिखा जाए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु एक जुलाई को पिपरी में बने महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्प...