पूर्णिया, जनवरी 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूर्णिया में सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम होगा। सीएम की सुरक्षा के लिए उनके कारकेड के अलावा पुलिस मुख्यालय एवं जिले से पर्याप्त संख्या में बलों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। मरंगा से लेकर समाहरणालय तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। कई लेयरों में विभक्त रंग रूटों को सीएम की सुरक्षा में लगाया गया है। सीएम के आगमन के पूर्व इंटेलीजेंस की टीम खुफिया रिपोर्ट लेने में लगी है। स्थानीय स्तर पर डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल एवं एसपी कार्तिकेय के शर्मा लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मानिटरिंग कर रहे हैं। बता दें कि मरंगा के मजरा पंचायत स्थित कामाख्या स्थान के समीप सभा के पश्चात के भूतहा मोड़ पर सीएम के द्वारा बायपास निर्माण का निरीक्षण करेंगे। जिसको लेकर ट्...