मुंगेर, नवम्बर 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता। जिला के तीनों विधानसभा की मतगणना अभेद्य सुरक्षा घेरे में होगी। शांतिपूर्ण मतगणना सम्पन्न कराने की कमान मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने खुद संभाल ली है। एसपी ने बताया कि मतगणना केन्द्र में थ्री लेयर की सुरक्षा का प्रबंध किया गया है। जिसमें बिहार सैन्य पुलिस, बीसैफ और सीएपीएफ जवानों को लगाया गया है। मतगणना के दौरान किसी तरह की हिंसक वारदात की संभावना को देखते हुए भी प्रशासन की ओर से पुख्ता तैयारी की गई है। मतगणना केन्द्र से सटे पुलिस लाइन मैदान में वाटर कैनन, टियर गैस और एंटी राइट स्कवैयड टीम को एलर्ट मोड में रखा गया है। गुरूवार की शाम एसपी ने पुलिस लाइन पहुंच कर वाटर कैनन, टियर गैस और एंटी राइट स्कवैयड टीम का अपनी मौजूदगी में मॉक ड्रील कराया। इस दौरान एंटी राइट स्कवैयड और वाटर कैनन की टीम ने दंगा ...