नवादा, नवम्बर 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के दौरान मंगलवार को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर अभूतपूर्व सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी। सभी मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की भारी संख्या में प्रतिनियुक्ति की गयी थी। सभी सामान्य व संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सीएपीएफ के जवानों को तैनात किया गया था। इसके अलावा सभी मतदान केन्द्रों पर जिला पुलिस के जवानों को भी प्रतिनियुक्त किया गया था। साथ ही ट्रेनी पुलिसकर्मी, होमगार्ड व चौकीदारों को भी मतदान केन्द्रों पर तैनात किया गया था। इन्हें मतदाताओं को कतार में लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। सुरक्षाकर्मियों द्वारा सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर अपना कब्जा जमा लिया गया था। मतदान केन्द्र के आसपास से लोगों के जमावड़े को दूर किया गया था। सभी मतदाताओं को सु...