दुमका, मई 14 -- सरैयाहाट। सरैयाहाट थाना काण्ड संख्या 72/2025 के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पीडिता ने पुलिस महानिरीक्षक संताल परगना दुमका को एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। जिसमें पीडिता ने बतायी है कि सरैयाहाट थाना के सहायक पुलिस सह कंप्यूटर ऑपरेटर गौतम कुमार वैध द्वारा उसके साथ बीते 4 बर्षो से शादी का झांसा देकर यौन शौषण करता आ रहा था। जब शादी करने का दबाव बनाया तो वह शादी से साफ इंकार कर करा। तभी सरैयाहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पर एक माह बीत जाने के बाबजूद सरैयाहाट थाना पुलिस द्वारा किसी भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। साथ ही बताया है कि मुझे पता चला कि अभियुक्त गौतम कुमार वैध मुझको धोखा देकर एक सप्ताह के अंदर दूसरी शादी भी कर लिया है। मेरे साथ शादी करने के बाद भी वह दहेज की मांग को लेकर वह दूसरी शादी क...