पटना, दिसम्बर 12 -- बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और महागठबंधन की करारी हार के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विदेश दौरे से सियासी पारा गर्माया हुआ है। जदयू, भाजपा और सत्ताधारी दलों के नेता सवाल उठा रहे हैं। इस बीच, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने तेजस्वी का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि अभी हम चुनाव हारे हैं, अभी बिहार में रहकर ही क्या करेंगे। सरकार को 3 महीने का मौका दिया है। वह ठीक से काम नहीं करती है तो हम सवाल करेंगे, हमने मैदान नहीं छोड़ा है। वीआईपी चीफ ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव के विदेश दौरे पर कहा कि उन्होंने अपनी बात रखी है। सभी की अपनी निजी जिंदगी है। चुनाव में बहुत मेहनत की। चुनाव परिणाम आने के बाद सरकार अपना काम कर रही है। हमने सरकार को 3 महीने का समय दिया है। ज...