छपरा, मई 5 -- सोनपुर, संवाद सूत्र। नयागांव के डुमरी बुजुर्ग गांव में सोमवार को जदयू कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक में संगठन को मजबूत बनाने और अभी से ही आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी में लग जाने की कार्यकर्ताओं से अपील की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद भारती ने की जबकि संचालन पार्टी के जिला महासचिव व गोपालपुर के सरपंच शंकर कुमार मालाकार ने किया। बैठक को जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान पार्षद रवीन्द्र प्रसाद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य का चौतरफा विकास हो रहा है। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी तबकों को मिल रहा है। श्रमिकों के उत्थान एवं कल्याण के लिए सरकार द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने और अभी से ही आगामी ...