जहानाबाद, अप्रैल 12 -- काको, निज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के घोसी विधानसभा का सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन काको उत्तरी मंडल में किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार मंटू ने की। बैठक में प्रदेश से आए हुए ओबीसी मोर्चा के प्रभारी अचल पटेल उपस्थित हुए। सम्मेलन में अचल पटेल ने कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में अभी से लगने के लिए कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में गांव गांव जाकर बताने को कहा। बैठक में जिला महामंत्री अनिल ठाकुर, धीरज कुमार, रामसुभग शर्मा, चौहान जी, श्रीकांत शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनीश अग्रवाल, संजीव कुमार चुन्नू, रामप्रवेश शर्मा, निरंजन कुमार, कौशलेंद्र पांडे, सिंकु देवी सहित कई सक्रिय कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...