नई दिल्ली, अगस्त 23 -- एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को सरकार ने हरी झंडी दे दी है। सरकार का कहना है कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षी खेल संबंध नहीं रहेंगे लेकिन बहुपक्षीय अंतरराष्ट्र्रीय टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम के साथ मैच हो सकता है। शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इस फैसले पर ऐतराज जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। संजय राउत ने कहा है कि अभी पहलगाम हमले में मारे गए भारतीयों का खून सूखा भी नहीं है। अभी उनके परिजनों के आँसू थमे भी नहीं हैं। ऐसे में पाकिस्तान के साथ मैच खेलना बहुत ही अमानवीय है। राउत ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मैच भारतीयों के लिए बहुत ही दुकद है। बिना प्रधानमंत्री और गृह मंत्रालय की मंजूरी के यह नहीं हो सकता था। राउत ने कहा कि ...