नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- 23 नवंबर को राहु शनि के नक्षत्र शतभिषा में गोचर कर चुके हैं, लेकिन आने वाले समय में साल 2026 में राहु शनि की मकर राशि में जाएंगे। मकर राशि के स्वामी शनि है। ऐसे में राहु और शनि की युति अभी भी बनी है और साल 2026 में भी बनेगी। इस समय लाभ देने वाली है। किन राशियों को इससे नुकसान होगा। राहु शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और केतु पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में विराजमान होंगे। जिससे इनका असर लोगों की डेली लाइफ पर होगा। करियर से लेकर बिजनेस, लवलाइफ और आर्थिक जीवन सभी पर राहु असर डालेंगे। खास तौर पर कुछ राशियों के लिए बेहद लाभकारी रहेगा। इस समय राहु कुंभ राशि में और केतु सिंह राशि में स्थित होंगे, इससे इन राशि के लोगों को लाइफ में सक्सेस, सकारात्मक बदलाव के लाभ मिलने की संभावना है। यह समय फ्यूचर की प्लानिंग बनाने और महत्वपूर...