पटना, नवम्बर 4 -- बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बिहार के सबसे बड़े सियासी घराने में दो भाइयों के बीच की लड़ाई दिन-प्रतिदिन तीखी होती जा रही है। राजद और परिवार से निकाले जा चुके लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव लगातार अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर हमले बोल रहे हैं। हाल ही में तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को नादान कहा था। अब तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को बच्चा कहा है और यह भी कहा कि चुनाव के बाद उन्हें झुनझुना पकड़ाया जाएगा। मीडिया से बातचीत में जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने अपने भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव के बारे में कहा, 'अभी वो बच्चा है। चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे... वो हमारे क्षेत्र में गए तो हम भी उनके क्षेत्र में चले गए। फिर जाएंग...