बिजनौर, अगस्त 8 -- मैदानी और पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश का असर जिले की नदियों पर दिखाई दे रहा है। बिजनौर गंगा बैराज में जलस्तर घट बढ़ रहा है। गंगा खतरे के निशान से मात्र 70 सेमी दूर हो गई है। गंगा का लेवल 219.30 मीटर पर पहुंच गया है। शुक्रवार को डाउन स्ट्रीम में 1, 80, 810 क्यूसेक जलस्तर गंगा में दर्ज किया गया। हरिद्वार भीमगोडा से 1, 44,799 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। मध्यगंगा बैराज सिंचाई खंड-5 के एक्सईन ब्रजेश मौर्य ने बताया कि तीन दिन बाद गंगा का जलस्तर घट रहा है। गंगा में डाउन स्ट्रीम में 1, 80, 810 क्यूसेक पानी चल रहा है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विभागीय स्टाफ को हाई अलर्ट पर रखा गया है। तीन दिनों तक गंगा बैराज का जलस्तर लगातार बढ़ने के बाद अब घटने लगा है। जहां गुरूवार को गंगा में 2,39, 513 क्यूसेक पानी बह रहा था, व...