गया, जून 11 -- पिछले चार दिनों से गया जी भीषण गर्मी की चपेट में है। मौसम का मिजाज अभी तल्ख रहेगा। मानसून की बारिश समय से पहले नहीं होगी। अगले दो-तीन दिनों में मानसून की बारिश होने का अनुमान है। वर्षा नहीं होने के कारण अभी भीषण गर्मी सताएगी। अनुमान है कि 14-15 जून को बिहार में मानसून प्रवेश करेगा। इसके बाद तीन-चार दिनों में गया जी में भी मानसून की बारिश होगी। 15 दिनों से पूर्वी सिक्किम और महाराष्ट्र में रुका है मानसून मौसम वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि उपर्युक्त वातावरण नहीं होने के कारण करीब 15 दिनों से मानसून ठिठका है। पूर्वी सिरा सिक्किम और पश्चिमी सिरा महाराष्ट्र में आकर रुका है। इस वजह से मानसून समय से पहले नहीं आ सका। बताया कि अनुमान है कि 12 जून गुरुवार को बंगाल की खाड़ी में कोई सिस्टम बनेगा। किस तरह का सिस्टम बनता है इसके बाद ही स...