घाटशिला, अक्टूबर 8 -- घाटशिला। संवाददाता घाटशिला में उप चुनाव 11 नवंबर को होगा। इसको लेकर सोमवार को आचार संहिता लागू कर दी गयी है। इस क्रम में चुनाव निर्वाची पदाधिकारी सुनील चन्द्र ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक को चुनाव के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आचार संहिता लागू होने के 72 घंटे के अंदर जितनी भी पार्टी के बैनर-पोस्टर लगे हैं, उसे हर हाल में उतरावे लें, नहीं तो प्रशासन अगर स्वयं उतारती है तो नियमसंगत कार्रवाई करेगी। हालांकि, पोस्टर बैनर उतरवाने का काम विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ताओ ने सोमवार की रात से ही शुरू कर दिया है, लेकिन कई स्थानों पर बैनर पोस्टर मंगलवार की देरशाम तक अभी भी लगी हुई है, बुधवार को 72 घंटे का समय पूरा हो जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...