पटना, अप्रैल 17 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) की महागठबंधन में एंट्री पर सस्पेंस बना हुआ है। पटना में गुरुवार को हुई महागठबंधन की पहली बैठक में पारस को साथ लाने पर कोई फैसला नहीं हुआ। बैठक के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव से इस बारे में सवाल किया गया। उन्होंने कहा कि आगे जो बैठकें होंगी उनमें देखा जाएगा। रालोजपा प्रमुख पशुपति पारस ने तीन दिन पहले औपचारिक रूप से एनडीए से अलग होने की घोषणा की थी। इसके बाद से उनके महागठबंधन में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। बुधवार को मीडिया से बातचीत में जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया था, तो पारस ने कहा कि उन्हें महागठबंधन की बैठक का न्योता नहीं मिला है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी वह अपनी पार्टी को मजबूत करने...