संतकबीरनगर, सितम्बर 27 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। गोरखपुर लखनऊ रूट पर मेगा ब्लाक के चलते ट्रेनें निरस्त होने कारण यात्रियों की दुश्वारियां से कम नहीं हो रहीं हैं। इसके चलते लोगों को सड़क मार्ग से सफर करना पड़ रहा है। रेलवे के अनुसार अभी दो दिन और ब्लाक रहेगा। इसके चलते लोगों को अपने गंतव्य जाने के लिए सड़क मार्ग का ही सहारा लेना पड़ेगा। गोरखपुर जंक्शन डोमिनगढ़ से तीसरी लाइन एवं गोरखपुर नकहा जंगल का दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। जिसके कारण रेलवे ने 28 सितंबर तक मेगा ब्लाक लिया हुआ है। इससे खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर आने वाली करीब दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को निरस्त किया गया है। कुछ रेलगाड़ियों को रास्ता बदल कर संचालित किया जा रहा है। इसके चलते ट्रेन से यात्रा करने वालों की मुसीबत बढ़ गई है। मजबूरी में लोग सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे हैं। या...