नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- Indus Water Treaty: IWT यानी सिंधु जल समझौता तोड़ने के बाद भारत अब पाकिस्तान को नई टेंशन देने की तैयारी कर रहा है। खबर है कि लंबे समय समय से IWT के कारण अटकी परियोजनाओं में भारत सरकार तेजी लाने जा रही है। दरअसल, किसी भी नए कार्य से पहले IWT के तहत भारत को पाकिस्तान को 6 महीने पहले नोटिस देना होता है। कहा जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान के साथ IWT से जुड़ी सभी बैठकों को रोकने की योजना बनाई है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चिनाब-झेलम-सिंधु एक्सिस पर किरु से क्वार तक हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट्स के काम में तेजी लाए जाने की तैयारी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन परियोजनाओं के रफ्तार पकड़ने से हिमालयी क्षेत्र को करीब 10 हजार मेगावाट का फायदा हो सकता है। खास बात है कि IWT के तहत पाकिस्तान की तरफ से आपत्तियां जताए जान...