पटना, नवम्बर 24 -- बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद नीतीश कुमार की नई सरकार का गठन भी हो गया है। मंत्रियों को मंत्रालय भी बंट गए हैं। लेकिन गृह विभाग बीजेपी कोटे से डिप्टी सीएम बने सम्राट चौधरी के पास है। पहली बार मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास ये विभाग नहीं है। जिस पर विकासशील इंसान पार्टी के चीफ और महागठबंधन के सहयोगी मुकेश सहनी ने तंज कसा है। उन्होने दावा किया कि सिर्फ नाम के लिए नीतीश कुमार को आगे रखे थे, अभी तो गृह मंत्रालय छीना है। बहुत जल्दी सीएम की कुर्सी भी भारतीय जनता पार्टी छीन लेगी। फिर किसी और को बैठाने का काम करेंगी। सहनी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार में लोकतंत्र को भाजपा ने खत्म कर दिया है। ये तो जनता को सोचना है कि मोदी जी का राज चलेगा, या जनता का राज चलेगा। बाबा साहेब अंबेडकर ने लोकतंत्र बनाया और आज ...