नई दिल्ली, फरवरी 24 -- सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 के विनर रहे एक्टर करणवीर मेहरा को अभी तक प्राइज मनी नहीं मिली है। करणवीर मेहरा ने एक पॉडकास्ट में बताया कि एक तरफ जहां रोहित शेट्टी होस्टेड शो 'खतरों के खिलाड़ी' की प्राइज मनी और कार उन तक पहले ही पहुंच चुकी है, वहीं दूसरी तरफ कलर्स टीवी के शो 'बिग बॉस 18' में जीती धनराशि अभी तक उनके खाते में नहीं आई है। करणवीर मेहरा ने कलर्स टीवी के प्रति प्यार जाहिर करते हुए कहा कि वह अब इस चैनल को छोड़ने वाले नहीं हैं। करण ने कहा कि KKK 14 कलर्स टीवी के साथ उनका पहला शो था और इस चैनल ने उन्हें बहुत सा पैसा और शोहरत दी है।अभी तक नहीं मिली बिग बॉस की प्राइज मनी करणवीर मेहरा ने कॉमेडी क्वीन भारती सिंह के पॉडकास्ट में कहा, "खतरों के खिलाड़ी 14 मेरा कलर्स टीवी के साथ पहला शो था। अब मेरा इस ...