मुरादाबाद, सितम्बर 11 -- ठाकुरद्वारा। जनता इंटर कॉलेज गोपीवाला के कक्षा 8 के छात्रों ने गुरुवार को प्रधानाचार्य को शिकायतीपत्र सौंपकर निःशुल्क किताबें उपलब्ध कराने की मांग की है। पत्र में बताया कि कक्षा में पढ़ाई जाने वाली अधिकांश किताबें उनके पास नहीं हैं। शासन की ओर से हर वर्ष वितरित की जाने वाली निःशुल्क किताबों का वितरण इस बार नहीं किया गया है। नया सत्र शुरू हुए काफी समय बीत चुका है, लेकिन अब तक किताबें न मिलने के कारण छात्र-छात्राएँ पढ़ाई करने में असमर्थ हैं। छात्रों ने मांग की है कि जल्द से जल्द निःशुल्क किताबों का वितरण कराया जाए। इस दौरान असद इकबाल, प्रियांशु, मयंक, अंश, मोहम्मद साहिल, मोहम्मद अरशद, नूर अली, केशव, अक्सा, दीक्षा, शाइन जहां, ईरम, अरसान, सेवी, सृष्टि, अवनी, दीपिका, आंचल कुमारी जोया आदि विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिंदी हि...