पीलीभीत, मई 7 -- जनपद के राजकीय इंटर कालेज और राजकीय कन्या इंटर कालेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं को वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है, जिससे उनमें रोष पनप रहा है। कालेजों से वेतन बिल डीआईओएस कार्यालय को 30 अप्रैल को भेज दिए गए। अभी तक वेतन भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दिशा में विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...