पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- पीलीभीत। केंद्र सरकार की मनरेगा योजना में जनपद भर में अब तक 90230 मजदूरों को गांव में ही मांग के अनुरूप काम दिया जा चुका है। विभागीय अधिकारियों ने आने वाले समय में मांग के अनुरूप काम उपलब्ध कराने की बात कही है। मनेरगा योजना को अब विकसित भारत-जी राम जी के नाम से योजना किया जा रहा है। वर्तमान समय में गांव के मजदूरों को सौ दिन का काम गांव में ही मांग के अनुरूप उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रत्येक दिन की मजदूरी 252 रुपये दिए जा रहे हैं। पिछले पांच वर्षों में श्रम एवं रोजगार उपायुक्त कार्यालय की ओर से लाखों की संख्या में मनरेगा मजदूरों को काम दिया जा चुका है। अगर पांच वर्ष के कामकाज के आंकड़ों पर गौर करें, तो वर्ष 2021-21 में 177498, वर्ष 2022-23 में 141999, वर्ष 2023-24 में 120945, वर्ष 2024-25 में 122446 और वर्ष 2025-26 मे...