वरीय संवाददाता, फरवरी 27 -- बिहार के भागलपुर जिले में गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल पर बरारी में रहने वाले शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा ने केस दर्ज कराया है। बरारी थाना को दिए आवेदन में शिक्षक ने बताया है कि पहले 12 फिर 22 फरवरी को आरोपी हथियार लेकर आए और धमकी दी। शिक्षक का आरोप है कि विधायक ने धमकी दी है कि अगर घर खाली नहीं किया गया तो वो उनका सामान उठा कर बाहर फेंक देंगे। सन्हौला प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित पीड़ति शिक्षक ने कहा कि 12 फरवरी की सुबह 10 बजे विधायक गोपाल मंडल, आदित्य कुमार व अन्य सात लोग हथियार के साथ घर पहुंचे। सभी ने पिस्तौल सटाकर मकान खाली करने की धमकी दी। वहीं मामले को लेकर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि वह जमीन उस शिक्षक की नहीं है। यह भी पढ़ें- कब्रिस्तान से बच्चे का शव निकाल छेड़छाड़, दूर पड़ा था खून से लथपथ मुंड जिनक...