नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- बरेली में रेलवे स्टेशन से अगवा छह माह की बच्ची उसकी मां को मिल चुकी है लेकिन उसका किडनैप करने वाला अब भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। बच्ची को उसकी मां से मिलवाने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन मेजर खुशबू पाटनी का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी जेल भेजे ताकि बच्ची को न्याय मिल सके। खुशबू ने कहा कि अगर वह आजाद घूमता रहा तो किसी अन्य बच्ची को इसी तरह अगवा कर सकता है। मेजर खुशबू ने कहा कि बच्ची का अपहरण करने वाला खुला घूम रहा है। जीआरपी को उस पर कार्रवाई करनी चाहिए। वरना वह दूसरी घटना कर सकता है। जीआरपी के पास सारे सबूत भी हैं। अगर कारवाई नहीं हुई तो वह उच्च अधिकारियों से बात करके खुद कार्रवाई कराएंगी। खुशबू पाटनी ने इस घटना से जुड़े कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं। इन पर लोग लगातार कमेंट ...