संतकबीरनगर, मई 20 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों के खाते में अभी तक स्कूल ड्रेस, जूता, मोजा और बैग की धनराशि नहीं पहुंची है। सत्र शुरू होने के बाद गर्मियों का अवकाश भी हो गया है। लेकिन एक भी बच्चे की धनराशि विभाग खातों में नहीं भेज सका है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि जल्द ही करीब 62 हजार के खातों में डीबीटी के जरिए धनराशि भेजी जाएगी। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल ड्रेस, जूता, मोजा, बैग आदि के लिए 12 सौ रुपए की धनराशि प्रति छात्र की दर से अभिभावकों के खाते में उपलब्ध कराया जाता है। शासन का निर्देश है कि जिस अनुसार नामांकन होता रहे उसी अनुसार उनकी धनराशि भी अभिभावकों के खाते में भेज दी जाए। लेकिन जिले में अभी तक एक भी अभिभावक के खाते में धनराशि नह...