पीलीभीत, जून 8 -- पीलीभीत, संवाददाता। जिलेभर के परिषदीय विद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में कक्षा नौ में प्रवेश कराए जा रहे हैं। पहली अप्रैल से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होकर 20 मई तक चली। ग्रीष्मावकाश के बाद बच्चों के प्रवेश लिए जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक विद्यालयों से 22900 बच्चों ने कक्षा आठ पास किया। वर्तमान समय में बेसिक और माध्यमिक स्कूलों के कुल 35600 बच्चे अभी तक कक्षा नौ तक प्रवेश ले चुके हैं। डीआईओएस डॉ.अचल कुमार मिश्र ने बताया कि शैक्षिक सत्र में कक्षा नौ में प्रवेश किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...