नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- दिल्ली में फरवरी 2020 के दंगों से जुड़े एक हाई-प्रोफाइल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला टाल दिया है। उमर खालिद, शरजील इमाम, गुलफिशा फातिमा और मीरान हैदर जैसे चर्चित आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई अब 19 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है। यह मामला गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज है, जिसमें इन लोगों पर दंगों के पीछे साजिश रचने का आरोप है।क्या है देरी का कारण? जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एन वी अंजरिया की बेंच ने इस स्थगन का कारण फाइल्स का देर से प्राप्त होना बताया। कोर्ट ने साफ किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी दस्तावेजों की गहन जांच जरूरी है। इस वजह से सुनवाई को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया।दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज की थी याचिका दिल्ली हाई कोर्ट ने 2 सितंबर को इन कार...