पटना, नवम्बर 20 -- Anant Singh Mokama: बिहार के मोकामा से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायक अनंत सिंह को झटका लगा है। बाहुबली अनंत सिंह फिलहाल जेल में ही रहेंगे। उनकी जमानत याचिका को पटना की विशेष अदालत ने खारिज कर दिया है। विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पिछले महीने बाहुबली दुलारचंद यादव की हत्या से जुड़े मामले में उन्हें कोर्ट ने न्यायायिक हिरासत में भेजा था। इसके बाद से वे पटना के बेऊर जेल में हैं। जेल में रहते हुए ही अनंत सिंह ने मोकामा से चुनाव जीता और छठी बार विधायक बने। पटना जिले की मोकामा विधानसभा के टाल इलाके में बीते 30 अक्टूबर को चुनाव प्रचार के दौरान बाहुबली दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई थी। वह जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान पीयूष और जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिं...