नई दिल्ली, जुलाई 24 -- Shree Refrigerations IPO: आईपीओ मार्केट एक बार फिर गुलजार हो गया है। इन दिनों बैक टू बैक आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं। इस बीच अब कल यानी 25 जुलाई से एक और आईपीओ ओपन हो रहा है। इसका नाम- श्री रेफ्रिजेरेशन्स है। महाराष्ट्र स्थित एचवीएसी सिस्टम निर्माता श्री रेफ्रिजेरेशन्स में बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया का भी बड़ा दांव है। कंपनी के इस इश्यू में निवेशक 29 जुलाई तक दांव लगा सकेंगे। इसके लिए प्राइस बैंड 119-125 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।क्या है डिटेल इस ऑफर की एंकर बुक इश्यू के आम जनता के लिए खुलने से एक दिन पहले 24 जुलाई को लॉन्च की जाएगी, जबकि इश्यू के लिए बोली लगाने की लास्ट डेट 29 जुलाई होगी। कंपनी 30 जुलाई तक आईपीओ शेयर आवंटन को अंतिम रूप देगी और इसके शेयर 1 अगस्त से बीएसई एसएमई पर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हों...