शिलॉन्ग, जून 19 -- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में मेघालय की एक अदालत ने मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह की पुलिस हिरासत दो दिन बढ़ा दी है। इसके अलावा जिला सत्र अदालत ने 3 अन्य आरोपियों आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की जानकारी देते हुए वकील तुषार चंदा ने कहा, 'सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह को 2 दिन की पुलिस हिरासत में तथा अन्य आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।'

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...