नई दिल्ली, जुलाई 18 -- कर्क राशि में अभी सूर्य आए हैं। इस राशि में पहले से ही शुक्र और बुध बैठे हैं। ऐसे में इन तीन ग्रहों का संयोग कर्क राशि में बना हुआ है। सूर्य 16 जुलाई में कर्क राशि में आए हैं। इसके अलावा बुध पहले इस राशि में विराजमान थे। शुक्र भी अभी कर्क राशि में है, लेकिन 26 जुलाई को शुक्र मिथुन राशि में गोचर करेंगे। सूर्य को आत्मसम्मान, पिता, ऊर्जा का कारक माना जाता है। वहीं शुक्र, धन और वैभव के कारक ग्रह माने जाते हैं। आपको बता दें कि यह संयोग ज्यादा दिन तक नहीं बनेगा, शुक्र 26 जुलाई को मिथुन राशि में जाएंगे, लेकिन सूर्य एक महीने तक इसी राशि में रहेंगे। इस दौरान शनि वक्री हो चुके हैं और बुध भी वक्री हो चुके हैं। आइए जानें इससे किन राशियों को लाभ होगा। यहां पढ़ें उन राशियों के बारे में जिनकों इस समय में लाभ मिलने के योग हैं, मेष ...