मेरठ, जून 22 -- अली मिशन सोसायटी के संयोजक अली हैदर रिजवी ने बताया कि जैदी फार्म निवासी नवाब हसन अपनी पत्नी समर फातिमा के साथ, शास्त्रीनगर सेक्टर-चार निवासी मासूम रजा, पत्नी हिना, दो साल की बच्ची मासूमा, मंसूर रजा, पत्नी शबीना और उनके दो बच्चे भी जियारत के लिए ईरान गए हुए है। उनकी वापसी से पहले ही ईरान और इजरायल के बीच युद्ध हो गया, जिस कारण उनकी वतन वापसी अटकी हुई है। ईरान में फंसे अन्य भारतीयों की जल्द से जल्द सकुशल वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की। उम्मीद करते है कि मेरठ के सभी लोगों की ईरान से जल्द वतन वापसी होगी। ईरान जाने वालों ने भी हवाई जहाज की टिकट नहीं कराई कैंसिल मेरठ। जियारत के लिए ईरान जाने की तैयारियों में जुटे शिया मुस्लिमों के कदम वहां के हालात को देखकर डगमगाएं नहीं है। ईरान-इजरायल के बीच युद्ध के चलते भले...